दिल्ली में दुकान बेचने के नाम पर 13.50 लाख रुपए हड़पे, चाचा-भतीजे पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी आवेश चौधरी से दिल्ली में दुकान बेचने का झांसा देकर चाचा-भतीजे ने उससे साढ़े 13 लाख रुपए हड़प लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चाचा-भतीजे पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने तकादा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
पीड़िता का कहना है कि वह मैसर्स आवेश एग्रो फूड का मालिक है। बदरुद्दीन कुरैशी व उसके भतीजे एहते श्याम निवासी मोहल्ला कोला मेवतियान ने व्यापारी संबंध थे जिन्होंने तिकोना पार्क ओखला दिल्ली में एक दुकान खरीदने की बात उससे कही थी। 22 अक्टूबर 2023 को आरोपी उन्हें दुकान दिखाने के लिए लेकर गए थे। उनका आरोपियों से 27.80 लाख रुपए में दुकान का सौदा तय हुआ था। 15 नवंबर 2023 तक 16 लाख रुपए आरोपियों को देने तय हुए थे। 15 दिसंबर को दुकान का बैनामा करना तैयार तय हुआ था। 23 अक्टूबर को उन्होंने आरोपी बदरुद्दीन कुरैशी को उसके भतीजे शाम की मौजूदगी में 4.30 लाख रुपए अपने घर पर दिए थे। इसके बाद 8 से 10 से अक्टूबर को 9. 50 लाख रुपए उन्होंने एहतेशाम के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। आरोपी बदरुद्दीन कुरैशी की मांग पर दो लाख रुपए नकद भी दिए थे। समय पर बैनामा न होने पर आरोपियों से जब रुपयों का तकादा किया तो जान से मारने की धमकी दी। 15 मई 2024 को आरोपियों ने उन्हें 2.30 लाख वापस कर दिए जबकि 13.50 लाख रुपए नहीं लौटाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

