टोल शुल्क न होने पर कार चालक से सोने की अंगूठी छीनने के मामले में दो टोलकर्मियों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने टोल शुल्क न होने पर चालक की सोने की अंगूठी छीनने और अभद्रता के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। एडवोकेट दीपक चौहान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छिजारसी टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारी विपिन राठी और कुलदीप तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि टोल कर्मियों की इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टोलकर्मियों को अपना रवैया सुधारना होगा।
आवास विकास कॉलोनी निवासी एडवोकेट दीपक चौहान ने पिलखुवा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका निजी सहायक असीम चौधरी पुत्र आबिद निवासी गांव असौड़ा उनके छोटे भाई गौरव चौहान को लेने के लिए 1 जून की रात दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। तभी वह छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा जहां टेक्निकल कारण की वजह फास्टटैग डिटेक्ट नहीं हुआ। ऐसे में टोल कर्मियों ने सहायक के साथ अभद्रता की। विपिन राठी और कुलदीप पर आरोप है कि उन्होंने निजी सहायक के साथ मारपीट की और सोने की अंगूठी छीन ली। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद निजी सहायक ने फोन पर बात भी कराई लेकिन टोलकर्मियों ने अभद्रता की। ऐसे में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टोलकर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टोलकर्मियों ने अंगूठी को वापस लौटा दिया था।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
