नकली माल बेचने के मामले में दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
229






Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने क्षेत्र के गांव सपनावत में दुकानों पर नकली सामान बेचने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डूबडी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को दुकानों पर छापा मारा कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने एग्रीकल्चर की दुकान पर नकली सामान को बरामद किया। पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

कुलदीप कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपनी दुकान से कोटेदार कंपनी के नकली सरसों के बीज की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर टीम के सदस्य आशीष जांगिड़ और बॉबी हापुड़ पहुंचे और मामले की जानकारी एसपी को दी।

कृषक सेवा केंद्र पर पहुंचने के बाद प्रमोद राणा दुकान पर मौजूद था। जांच की तो 17 पैकेट पाओनर हाइब्रिड व 24 पैकेट एफएमसी कंपनी के फेरटेरा के मिले थे। जांच में पैकेट नकली पाए गए थे। इसी के साथ हर्ष विहार रक्षा केंद्र पर भी पहुंचे जहां दुकान संचालक नेत्रपाल सिंह राणा मौजूद मिला। दुकान से पाओनर हाइब्रिड का नकली माल मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here