हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने दो रिटायर्ड सेल्स टैक्स अधिकारियों के खिलाफ चांदी हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने 5 अक्टूबर को हापुड़ के सराफा बाजार में स्थित गोपाल जी ज्वेलर्स के शरद अग्रवाल पुत्र गोविंद अग्रवाल की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 406 में मुकदमा दर्ज किया है।
शरद अग्रवाल का आरोप है कि उसकी तीन-चार वर्षों से विनोद कुमार वर्मा से लेनदेन का कारोबार था। उस दौरान उसकी चांदी को हापुड़ के हनुमान मार्केट सराफा बाजार के राहुल वर्मा पुत्र विनोद वर्मा और विनोद वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने वापस देने का वादा किया लेकिन चांदी ना लौटने पर पीड़ित को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
