शिक्षक को पीटने के मामले में शिक्षामित्र समेत दो पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अट्टा धनावली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र समेत दो युवकों ने गाली गलौज का विरोध करने पर शिक्षक को जमकर पीटा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षामित्र विनय कुमार व भोला उर्फ नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूठा हुसैनपुर निवासी आनंद कुमार सैनी ने बताया कि वह गांव अट्टा धनावली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। 21 अप्रैल को 8:30 बजे वह विद्यालय में थे। इसी बीच शिक्षामित्र विनय कुमार व भोला उर्फ नितिन विद्यालय में घुस आए। विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अध्यापक की तहरीर के आधार पर शिक्षामित्र विनय कुमार और भोला उर्फ नितिन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5
