हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की नई आबादी में मकान को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर लोहे की रोड से हमला करने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
नई आबादी के रहने वाले तासकीन ने बताया कि कुछ लोग उसके मकान पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। आरोपी उसे और उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। 22 जून की शाम को वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी आरोपी युसूफ ने गाली गलौज करते हुए मकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसके दोनों पुत्र खुर्रम और आमिर हाथों में लोहे की रोड लेकर आए और हमला कर दिया। चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब पुलिस से पीड़ित ने शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922