Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeSimbhaoli News || सिंभावली न्यूज़आरएसके में छात्र की पिटाई के मामले में तीन नामजद शिक्षकों पर...

आरएसके में छात्र की पिटाई के मामले में तीन नामजद शिक्षकों पर मुकदमा









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली की हिम्मतपुर रोड पर स्थित आरएसके इंटर कॉलेज में छात्र की पिटाई करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर तीन शिक्षकों व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी छात्र के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार वह कक्षा 12 में पढ़ता है। वह चार फरवरी को कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए गया था। दर्ज एफआईआर के अनुसार शिक्षक धनंजय पाठक ने उसे परीक्षा में बैठाने के लिए 100 मांगे। पैसे ना देने पर शाम तक परीक्षा नहीं होने दी। शाम को परीक्षा न दिलाने का कारण पूछने पर शिक्षक धनंजय पाठक, नरेश मोहन और राजू समेत एक अन्य ने छात्रा को पीट कर घायल कर दिया जिससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तीनों शिक्षकों समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483




RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!