70 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में तीन पर मुकदमा

    0
    350






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के धौलाना पुलिस ने 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ के गांव अजराड़ा निवासी शेर अली पुत्र अहसान अली ने बताया कि उसके रिश्तेदार पिलखुवा के गांव देहपा आज़मपुर में रहते हैं। आरोपियों ने धौलाना के गांव पिपलैड़ा में उनकी 9 बीघा जमीन दिखाई। ऐसे में एहसान ने 70 लाख रुपे में रजिस्टर्ड इकरारनामा करते हुए 60 लाख रुपए का भुगतान 2019 में बैंक के माध्यम से कर दिया। निर्धारित समय पर बैनामा न हुआ तो वह धौलाना स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि उक्त भूमि पर आपत्ति लगी हुई है जिसके चलते बैनामा संभव नहीं है। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी और धोखाधड़ी व ठगी के मामले में अवगत कराया जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।

    गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here