मारपीट करने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव शौलना के रहने वाले एक युवक ने तीन ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना धौलाना के गांव शौलना के रहने वाले अतुल चौहान ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने चाचा राजू चौहान के कहने पर गांव में स्थित पिंटू की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। तभी गांव के ही रहने वाले विकेश पुत्र अजय राणा, आशीष पुत्र योगेंद्र व लव कुश पुत्र अजय राणा ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आरोपियों के चुंगल से पीड़ित को छुड़ाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देते हैं जिसके चलते वह भय के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205
