चाचा भतीजे पर हमला करने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज

0
213






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव में घर के गेट पर खड़े चाचा-भतीजे पर तीन आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने घर पर पथराव भी किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरटीओ के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली है। मामले की जांच जारी है।
गांव मीरपुर कला के हरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को वह अपने भतीजे मनीष के साथ घर के बाहर खड़ा था। तभी गांव के ही रहने वाले सगे भाई सुशील, अनिल और विनीत वहां आए। आरोपियों ने पीड़ित व उसके भतीजे से अभद्रता करते हुए चाचा भतीजे को बेरहमी से पीटा। इसी बीच आरोपियों ने पीड़ित के घर पर पथराव भी कर दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपी मौके से हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली है।

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here