अस्पताल संचालक को धमकाने वालों पर मुकदमा

0
23






अस्पताल संचालक को धमकाने वालों पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी डॉ. अमित चौहान अस्पताल का संचालन करते हैं जिनके यहां बुलंदशहर जनपद के खानपुर निवासी कृष्ण कुमार पैथोलॉजी लैब का संचालन करता था जबकि गांव रतनगढ़ निवासी पूरुराज मेडिकल स्टोर पर काम करता था। दोनों ने बुलंदशहर जनपद के स्याना में किराए की इमारत में अपने अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया।
अस्पताल संचालक का कहना है कि 31 मार्च को दोनों आरोपियों ने अपना हिसाब कर लिया और अस्पताल से अपना सामान लेकर चले गए लेकिन दो मई को दोनों आरोपी अस्पताल पहुंचे जिन्होंने उनके केबिन में घुसकर अभद्रता की और एक लाख रुपए मांगे। विरोध करने पर गाली-गलौज किया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here