
भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष को धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के साथ व्हाट्सएप पर गाली-गलौज करने व अपशब्द कहने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी लगातार धमका रहा है जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया है।

हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित सरायचांद खां निवासी एकलव्य सिंह सहारा ने दिल्ली के शंकर रोड निवासी मुकुल अरोड़ा पर आरोप लगाया है कि आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार उनके साथ गाली गलौज कर धमकी दे रहा है। ऐसे में उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
