हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के विरोध में हापुड़ में सीएम का पुतला फूंकने व यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में हापुड़ के 27 सपा नेताओं व सपा नेत्रियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।
ये हैं आरोपी- प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान, सपा नेता संजय गहलौत, रविंद्र यादव, मौहम्मद कैफ, श्यामसुंदर भुर्जी, शहजाद चौधरी, आरिफ असलम खान, रविंद्र शर्मा, प्रदीप चौधरी, शालू चौधरी, रीता चौधरी, डा. माजिद, अब्दुल चौधरी, पीयूष, मुकुट यादव, पवन बाल्मीकि, सुनील चौधरी, ताज मौहम्मद, गौरव गोयल, मोहित, आलोक चौधरी, अर्जुन यादव, सुल्तान, कुनाल व हसीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वीडियो फुटेज से अन्य सपाइयों को पुलिस चिन्हित कर रही है।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
