VIDEO: भूरा की हत्या के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
123






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव इकलेंडी में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर छह नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के सिर और गले में चोट के निशान हैं।
गुरुवार की सुबह जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने गांव निवासी 58 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ भूरा पुत्र रोहताश की हत्या कर शव गांव में ही फेक दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here