किन्नर व उनके सहयोगियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में छह पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असड़ा स्थित शहनाई मंडप में किन्नर और दो सहयोगियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने किन्नर की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के मोहल्ला मनिहार वाली गली की रिया शर्मा ने बताया कि वह किन्नर मुस्कान चौधरी की शिष्य है। वह अपने क्षेत्र में लोगों के यहां शादी, विवाह, बच्चों के जन्म, त्योहार पर बधाई मांगने का काम करती है। मामला छह मार्च की रात करीब 12:00 बजे का है जब वह अपने साथी तनु, रिया राठौर, जोया, ढोलक बजाने वाले आजाद और कार चालक पंकज के साथ शहनाई मंडप में बधाई मांगने गई थी। वहां पता चला कि नट समाज से जुड़े कुछ लोग बधाई ले गए हैं। गांव असोड़ा स्थित पानी की टंकी के पास साबिर उर्फ छंगा, आदिल, चांद, कासिम, दानिश व मुसाफिर पर चाकू, पंच, तमंचे की बट से हमला करने का आरोप है। हमले में आजाद व पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों का आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

