मेडिकल स्टोर संचालक पर युवती से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ युवती से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि मेडिकल स्टोर का संचालक अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने वेतन के दो लाख रुपए दिए बिना ही शपथ पत्र पर परिजनों के हस्ताक्षर करा लिए। पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक की तलाश में यहां-वहां दबिश दे रही है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र की युवती गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी मेडिकल स्टोर संचालक के यहां नौकरी करती थी। पीड़िता का आरोप है कि वह 18,000 रुपए प्रति महीने नौकरी कर रही थी। आठ महीने पहले आरोपी ने उसे किसी काम के लिए अपने घर बुला लिया। आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली और ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के वेतन के दो लाख आरोपी ने नहीं दिए और शपथ पत्र पर दो लाख रुपए प्राप्त करने के हस्ताक्षर भी करा लिए। पीड़िता ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच कर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
