अमरोहा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में हापुड़ निवासी मालिक पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी सैफ उर रहमान के खिलाफ अमरोहा के गांव अतरासी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस विस्फोट में चार महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि कई लोग झुलस गए थे। यह फैक्ट्री हापुड़ निवासी सैफ उर रहमान की है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं थे। मानक के अनुरूप यहां उपकरण भी नहीं लगाए गए थे। मृतका सर्वेश देवी के पति सोविन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अतरासी गांव के बाहरी हिस्से में चल रही पटाखा फैक्ट्री में सोमवार की दोपहर तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इसमें फैक्ट्री में काम कर रही रजबपुर निवासी रुखसाना, शहनाज, पपसरा निवासी रूमा व सर्वेश की मौत हो गई थी। मलबे में दबकर कई घायल हो गए थे। मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया था और तहरीर के आधार पर आरोपी फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज किया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
