बिजली विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में महिला समेत चार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के गांव बागड़पुर में बिजली का बकाया बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। गांव में आने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला 22 मार्च का है जब दोपहर के लिए करीब 12:00 बजे टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, संविदा कर्मी लाइनमैन सुमित, संजीव, राजीव, संजय व कालू के साथ गांव बागड़पुर निवासी मूलचंद पर बिजली का बकाया बिल 17,815 होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे थे। मौके पर मुनेंद्र, बबीता, पप्पू और मुकुल कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौज की और विरोध किया। आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

