ब्लैकलिस्टेड ट्रक बेचने के मामले में बैंक प्रबंधक समेत चार पर मुकदमा

0
152






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड के मोहल्ला ज्ञान लोक निवासी विकास गोयल पुत्र उत्तमचंद गोयल एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है। ट्रांसपोर्ट कंपनी को कुछ आरोपियों ने ब्लैक लिस्टेड ट्रक बेच दिया और 7.85 लाख की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बैंक प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि आरोपियों ने झांसा दिया कि ट्रक में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है और समस्त कागजात पूरी तरह सही है जिसके बाद पीड़ित को झांसे में लेकर आरोपियों ने ट्रक का सौदा 7.85 लाख में कर दिया और सारी राशि बैंक के खाते में जमा कर दी। बाद में पता चला कि ट्रक ब्लैकलिस्टेड है और ट्रक का फर्जी बीमा है। आरोपियों से जब वापस पैसे की मांग की गई तो उन्होंने धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बैंक प्रबंधक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here