हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी प्रसारित हुआ था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
शनिवार की देर शाम पुलिस गांव पिपलेड़ा में गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें संभल की घटना को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करते हुए टिप्पणी की जा रही है। वीडियो में आरोपी एक बार कोड के माध्यम से मारे गए युवकों के लिए पैसा इकट्ठा करने की बात कह रहा है जिसकी पहचान ग्राम पिपलेड़ा के पूर्व प्रधान हाजी मंसूर अली के पुत्र मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है। मोहम्मद कैफ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़