व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटने के मामले में पूर्व सभासद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटने के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में पूर्व सभासद का नाम भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला हरजसपुरा के कुनाल ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम उसके चाचा पंकज उर्फ नन्हें गढ़ रोड पर गए थे। इस दौरान रुपए के लेनदेन को लेकर मोहल्ला कन्हैया पुरा के पूर्व सभासद कुंवरपाल केन, बबली, बबली का साला, मनोज और बिट्टू ने उसे रोक लिया। आरोपी उसे जबरन एक दुकान के भीतर ले गए जहां आरोपियों ने उसके हाथ पैर बांध दिए। विरोध पर बेरहमी से पीटा। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित मौके पर पहुंचा और चाचा को बचाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज किया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरह दोनों को बचाया। लोगों की मदद से घायल चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457