प्रतिबंधित पेड़ काटने के मामले में किसान व ठेकेदार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर में सागौन के प्रतिबंधित 36 पेड़ काटने का मामला सामने आया है। यहां अवैध रूप से हुए कटान के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो टीम ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि किसान प्रेमपाल सिंह और नितिन के यहां करीब 36 पेड़ सागौन के खड़े हुए थे। किसानों ने पेड़ों का सौदा अठसैनी के रहने वाले ठेकेदार शिवदत्त और कलीम को दे दिया। किसान व ठेकेदार द्वारा पेड़ काटने की अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई थी। गुपचुप तरीके से रविवार की रात इन पेड़ों को काट दिया। मौके पर उनकी टीम पहुंची जिसके साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। फिलहाल वन विभाग में तैनात दरोगा गौरव कुमार ने प्रेमपाल, नितिन, शिवदत्त और कलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

