ट्रक के टायर व डीजल बेचने वाले चालक पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने ट्रक के टायर, रिम, बैटरी, डीजल बेचने वाले ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला 30 अक्टूबर का है जब एक ट्रक धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी में आया था। इसके बाद चालक ने ट्रक का सामान बेच दिया और फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है।
जनपद मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र के गांव सुजावली निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनका ट्रक ड्राइवर विकास कुमार उर्फ विक्की निवासी पलसेड़ा जिला अलीगढ़ 28 अक्टूबर को चेन्नई से सामान भरकर औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी में आया था। दो दिन बाद ट्रक ड्राइवर 6 टायर, दो रिम, दो बैटरी, 500 लीटर डीजल चोरी कर मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264