रिश्वत लेने वाले संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बर्खास्त के साथ-साथ हुआ ब्लैक लिस्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग में भ्रष्ट और लापरवाह के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। अब बिजली विभाग में रिश्वत लेकर मीटर बदलने के आरोपी संविदाकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है जिसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। आरोपी संविदाकर्मी को सबक सिखाने के लिए उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है।
ऊर्जा निगम में संविदा पर तैनात हिमांशु कुमार का रिश्वत लेकर मीटर एक से दूसरे स्थान पर लगाने की वीडियो वायरल हुई थी। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं आरोपी संविदाकर्मी हिमांशु कुमार की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। उसे ब्लैकलिस्ट भी किया गया है।