
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड़ पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में करीब 37 दिन पहले हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने तीमारदारों पर मुकदमा दर्ज किया है। अस्पताल कर्मचारी शुभम शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 17 सितंबर को मरीज नरेश चंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला शक्तिनगर को उनके परिजन अस्पताल में इमरजेंसी में लाए। दिल का दौरा पड़ने से गंभीर रूप से मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनका उपचार शुरू हुआ। डॉक्टर जीवोत्तमा नारंग ने उन्हें रेफर करने की सलाह दी। अस्पताल में पुन: दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मरीज के पुत्र मोनू ने अन्य परिजनों को अस्पताल में बुला लिया और आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























