68.86 लाख गबन करने के मामले में 13 पर मुकदमा

0
143








68.86 लाख गबन करने के मामले में 13 पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित आफिलियन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शाखा पर तैनात बिजनेस हेड समेत 13 कर्मचारियों पर 68.86 लाख रुपए गबन का आरोप है। रुपए लौटाने से आरोपी इंकार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हाथरस जनपद के थाना सादाबाद क्षेत्र के ऊंचा गांव के गौरज पाल सिंह ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी की मुरादाबाद शाखा में बिजनेस हेड के पद पर तैनात थे। 9 दिसंबर 2024 को कंपनी द्वारा उसका स्थानांतरण कर दिया गया। उसने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के छावनी क्षेत्र के जाहिर कॉलोनी स्थित शाखा में बिजनेस हेड के पद का चार्ज लिया। इस पद पर पहले 22 जुलाई 2023 से गाजियाबाद के सेक्टर पांच स्थित शिक्षा निकेतन अपार्टमेंट का संजय माथुर नियुक्त था। संजय माथुर ही गढ़मुक्तेश्वर, बाबूगढ़, गाजियाबाद की मोदीनगर में कंपनी का ऋण वितरण कलेक्शन और रिकवरी का कार्य देखता था। कलेक्शन के पैसे संजय व तीनों ब्रांचों के मैनेजर के पास जमा होते थे। संजय ने कंपनी के रुपयों की ग्राहक से रिकवरी कर अपनी पत्नी रेखा माथुर व बेटे आयुष माथुर के बैंक के खाते में जमा कर दी। कर्मचारी भी कुछ कलेक्शन के रुपए स्वयं व मित्रों के खाते में ट्रांसफर करते थे। इसके बाद जब पीड़ित ने कार्यभार संभाला तो बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, मोदीनगर शाखा के रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि अप्रैल 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक करीब 68.86 लाख संजय, गांव सरावा के तुषार त्यागी, मोहल्ला शिवगढ़ी के पंकज कुमार, गांव असौड़ा के भारत त्यागी, मुजफ्फरनगर के कैलाशपुरी देवलपुरी के अमित कुमार, देवलपुरी किरणपुर के कार्तिक व अंकुर, देवलपुरी के सोनू, तितवी के सुमित कुमार, अमरोहा के रिंकू, रामपुर ठाकरा का सचिन कुमार, नवरंगपुर जोया का विशेष और अज्ञात निवासी रोहित ने मिलकर गबन कर लिया। सभी आरोपियों ने इस्तीफे कंपनी कार्यालय भेज दिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here