हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली के गांव सरावा में दबंगों द्वारा पुलिस पर हमला कर एक अपराधी को छुड़ा लेने के आरोप में तीन नामजद आरोपियों सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार है।
जनपद गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली में तैनात दरोगा अंगनपाल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को गांव सरावा में छापा मारकर एक कुख्यात अपराधी को पकड़ लिया था। गाजियाबाद पुलिस जब अपराधी को पकड़ कर अपने साथ ले जा रही थी तब पुलिस दल पर कुछ दबंगों ने हमला कर अपराधी को पुलिस के चंगुल के छुड़ा लिया था। दबंग अपराधी सहित मौके से फरार हो गए। दरोगा अंगनपाल राठी ने गांव सरावा के वरुण त्यागी, नरेश त्यागी, मनोज त्यागी को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस पार्टी पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने तथा अपराधी को पुलिस चंगुल से छुड़ा लेने सहित संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
