
कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): माध्यमिक शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मुर्शदपुर में कैरियर मार्गदर्शन बेस्ट प्रैक्टिसेज कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती श्वेता पूठिया, जिला समन्वयक श्रीमती दीपा तोमर एवं सहायक वित्त लेखाधिकारी राजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यशाला में जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और कैरियर मार्गदर्शक नोडल शिक्षकों ने हिस्सा लिया। नोडल शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में संचालित कैरियर गाइडेंस गतिविधियों का पीपीटी (PPT) के माध्यम से प्रभावी प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा में डिजिटल माध्यमों और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया।
प्रस्तुतियों के मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यालयों को विजेता घोषित किया गया,जिसमें प्रथम स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज, बड़ौदा हिन्दुवान ने तथा द्वितीय स्थान: राजकीय हाईस्कूल, लालपुर और तृतीय स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज, शेखपुर खिचरा ने,चतुर्थ स्थान: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नूरपुर मढ़ैया व पंचम स्थान: राजकीय हाईस्कूल, हसनपुर लोढ़ा ने प्राप्त किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती श्वेता पूठिया ने कहा कि “शिक्षक केवल मार्गदर्शक नहीं, अपितु राष्ट्र के भविष्य का शिल्पकार है। शिक्षक का लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी की अंतर्निहित प्रतिभा को पहचानकर उसे सही दिशा प्रदान करना है ताकि वह स्वावलंबी बन सकें।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मुर्शदपुर के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश, राजकीय इंटर कॉलेज ब्रजघाट के प्रधानाचार्य श्री रामलखन वर्मा, जनपदीय नोडल आनंद कुमार त्रिपाठी व अंकित सैनी के प्रयासों और कुशल प्रबंधन की विशेष रूप से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

























