कैशलेस चिकित्सा योजना के 18 से तीन दिन बनेंगे कार्ड
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): “पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना” के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाये जाने हेतु दिनांक 18, 19 एवं 21.10.2024 को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों तथा सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाये जायेंगे। उक्त कार्ड को प्राप्त कर लाभार्थी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आवद्ध समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रुपए पाँच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। जबकि उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों/ चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थियों के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है, जिसकी सहायता से आबद्ध चिकित्सालय में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।
अतः जनपद हापुड़ के समस्त सरकारी सेवकों तथा सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों उनके आश्रितों से अनुरोध है कि दिनांक 18, 19 एवं 21.10.2024 को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में पहुँचकर अपना-अपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाने का कष्ट करें।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483