हाईवे किनारे पड़ा गोवंश का शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ततारपुर के पास स्थित नए हाईवे पर हाईवे किनारे एक गोवंश का शव पड़ा देख राहगीरों ने नाराजगी ज़ाहिर की। उन्होंने संबंधित विभाग से अपील की है कि वह शीघ्र से शीघ्र हाईवे किनारे पड़े शव को हटाए और गड्ढा खोदकर उसमें गोवंश का शव दबाया जाए।
मामला शनिवार का है जब कुछ लोग ततारपुर बाईपास से जैसे ही नई हाईवे पर चढ़े तो उन्होंने हाईवे किनारे गोवंश का शव पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने गड्ढा खुदवाकर शव को दबाने की मांग की।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
