VIDEO: टैंक फुल कराकर भुगतान किए बिना भागे कार सवार

0
104







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार की रात करीब 2:30 बजे डीजल लेने पहुंचे कार सवारों पर पैसे दिए बिना ही भागने का आरोप है. पम्प के संचालक का कहना है कि वह जल्द ही मामले में पुलिस कार्रवाई के लिए तहरीर देंगे. घटना से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है.
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक पेट्रोल पंप है जहां के संचालक साजन पुत्र महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की रात को 2:30 बजे एक स्विफ्ट कार में सवार होकर कार सवार पहुंचे जिन्होंने गाड़ी में डीजल फुल करने के लिए कहा. इसी बीच लगभग दो हजार रुपए का डीजल गाड़ी में डाला गया जिसके भुगतान के लिए कार सवारों ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड मांगा. मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मी ने क्यूआर कोड कार सवारों को दे दिया जिन्होंने क्यूआर कोड लौटा दिया. पेट्रोल पंप कर्मी को लगा की कार सवार भुगतान कर रहे हैं. इसी बीच उसने डीजल की टंकी पर ढक्कन को लगाकर टंकी को बंद कर दिया और कार सवार भुगतान किए बिना ही मौका देख कर बड़ी तेजी से भाग खड़े हुए जिसका नंबर और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here