हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा के पास बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान एक बच्ची एक व महिला समेत तीन लोग चोटिल हो गए। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने चोटिल हुए सभी लोगों का उपचार कराया और गाड़ी को साइड कराया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
बताया जा रहा है कि एक कार में छह लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे जैसे ही गाड़ी जखेड़ा के पास पहुंची तो चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान एक बच्ची व एक महिला समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने सभी का हाल-चाल जाना और कार को सीधा कराया। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी का कहना है कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। बड़ा हादसा टल गया।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483