शॉर्ट सर्किट के कारण कार में लगी आग, दो भाईयों ने कूदकर बचाई जान

0
57








शॉर्ट सर्किट के कारण कार में लगी आग, दो भाईयों ने कूदकर बचाई जान

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रविवार को मेरठ रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब चलते वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव निवासी अफजाल और उनके भाई परवेज अपनी कार से गढ़मुक्तेश्वर से वापस अपने गांव ललियाना लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार गांव पौपाई के पास पहुंची तो अचानक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार में लगी आग की लपटें और धुआं उठता देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि अफजाल और परवेज ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना पर फायर स्टेशन प्रभारी प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here