सेवई के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का माल जलकर राख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में रविवार की शाम में सेवई के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से लाखों का माल जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। हादसे में गोदाम में रखा तैयार व कच्चा माल तथा मशीनें जलकर राख हो गई।
मामला रविवार की शाम करीब 5:15 बजे के आसपास का है जब गढ़मुक्तेश्वर के अंबेडकर कॉलोनी में स्थित नासिर अली के सेवई गोदाम में आग लग गई। आग देख लोगों के होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत नासिर अली को सूचित किया। इसी बीच मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलने पर फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मामले की जांच जारी है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
