गढ़ गंगा मेले में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कप्तान सड़क पर उतरे
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित गढ़ गंगा मेला में दीपदान व कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन 4-5 किमी लम्बे लगे जाम ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को धराशाही कर दिया। यातायात अवरुद्ध होने के कारण बुजुर्ग व बच्चे भूख-प्यास से बिलख उठे।
गंगा पर दीपदान करने के बाद घर लौट रहे लोगों और कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के रैला के कारण मेला मार्ग पर चारों ओर जाम लग गया और छोटे-बड़े सभी वाहन जाम में फंस गए जिस कारण वाहनों की कतारें लग गई और पुलिस प्रशासन की रुट डायवर्जन तथा मेला परिसर में वाहनों के प्रवेश पर लगाए प्रतिबंध जैसे सारे इंतजाम धरे रह गए। गढ़ गंगा मेले में भारी जाम की गूंज सोशल मीडिया के माध्यम से लखनऊ तक जा पहुंची। पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ट्रैफिक कंट्रोल करने हेतु पुलिस बल के साथ मैदान में उतरे और यातायात को निंयत्रित किया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR