
179 ट्रांसफार्मरों की बढ़ेगी क्षमता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 217 ट्रांसफार्मरों से बिजली सुधार की कवायद ऊर्जा निगम करेगा। इसमें 179 ट्रांसफार्मर की क्षमता 100 से बढ़ाकर ढाई सौ केवी की जाएगी जबकि ढाई सौ और 400 केवी के 38 ट्रांसफार्मर नए लगेंगे। उनके लिए ओवरलोड और लो वोल्टेज वाली कॉलोनी मोहल्ले को चिन्हित कर लिया गया है।
सात बिजली घरों की क्षमता वृद्धि का काम भी इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। जनपद हापुड़ की तीनों डिवीजन में 53 बिजली घर है। इनसे करीब सवा तीन लाख उपभोक्ता जुड़े हैं। हर साल लोड में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढाई जाएगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























