हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मदर डेयरी के एक कैंटर ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके बाद कैंटर बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार पर पलट गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से कैंटर को सीधा कराकर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त 38 वर्षीय विनोद कुमार निवासी गांव छिजारसी के रूप में हुई है जो एक कपड़ा फैक्टरी में सुपरवाइजर का कार्य करता था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे विनोद अपनी बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री से घर जा रहा था। जैसे ही वह रामा मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा तो गाजियाबाद की ओर से आए एक कैंटर ने आगे चल रहे बाइक सवार विनोद को टक्कर मार दी। इसके बाद कैंटर सीधे बिजली के खंभे से जा टकराया और पलट गया जिसके नीचे दबकर विनोद की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में