गढ़ रोड पर कैंटर का टायर फटा

0
527






हापुड़, अशोक तोमर (ehapurnews.com): यहां गढ़ रोड स्थित अस्पताल के निकट बुधवार की अपराहन् एक कैंटर का पिछला टायर फट जाने से कैंटर पलटने से बच गया। बता दें कि थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर से अनाज से भरा ओवरलोड कैंटर हापुड़ आ रहा था जैसे ही वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंचा तो कैंटर का पिछला टायर अचानक फट गया जिस कारण कैटर एक ओर झुक गया और पलटने से बाल-बाल बच गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया। यदि कैंटर पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत यह रही कि किसी को किसी तरह कोई हानि नहीं हुई। सूत्रों से पता चला है कि यह अनाज हापुड़ के पक्का बाग में राशन के एक धंधेबाज के पास बिक्री के लिए जा रहा था।

श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले) लाए हैं राखी पर खास ऑफर, 125 की राखियां खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट FREE: संपर्क करें: 7817840559 (नई शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री के पास, हापुड़)

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here