कैंटर बना जाम का कारण

0
214









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पक्कबाग पर एक कैंटर रविवार की सुबह जाम का कारण बन गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था चरमरा गई और लोगों को वाहन पीछे कर रॉन्ग साइड से निकलने पड़े। यह स्थिति लगभग पांच मिनट तक बनी रही जिसके बाद यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया।
हापुड़ से गढ़ जाने वाले मार्ग पर रविवार की सुबह करीब 8:10 बजे पक्के बाग चौराहे पर एक कैंटर की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। आनन-फानन में पहुंचे यातायात पुलिस कर्मियों ने वाहनों को पीछे कराया और जाम खुलवाया।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here