हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार की रात को लखीमपुर में शहीद किसानों और कश्मीर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और भारतीय किसान यूनियन ने यह कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान रालोद के युवा जिलाध्यक्ष हापुड़ अशोक त्यागी ने कहा कि देश में किसान कुचला जा रहा है।
कैंडल मार्च शाम छह बजे देवी मंदिर के पास फ्री गंज रोड से शुरु हुआ। रालोद, सपा, भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्तियां लेकर मार्च में शामिल हुए। मार्च का समापन तहसील चौपला स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर हुआ।
