शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के लिए 13 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसके लिए रविवार को प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के पदाधिकारियों व शिक्षा प्रसार समिति के 27 सदस्यों वाली कार्यकारिणी समिति एवं डिग्री कॉलेज की 8 सदस्यों वाली प्रबंध समिति तथा इंटर कॉलेज की पांच सदस्यों वाली प्रबंध समिति ने एसएसवी डिग्री कॉलेज में चुनाव अधिकारी के सामने अपने-अपने नामांकन पत्रों को जमा कराया।
इस ग्रुप से प्रधान पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता भट्टे वाले, उप प्रधान पद पर संजय कुमार अग्रवाल आलू वाले, मंत्री पद पर अमित अग्रवाल जोनी, उपमंत्री पद पर राजेंद्र अग्रवाल (रोशे), प्रबंधक पद पर सुनील गोयल पत्थर वाले, अजय कांत गर्ग बीमा वाले उप प्रबंधक पद पर, कोषाध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश गर्ग बैटरी वाले तथा आडिटर पद पर भारत भूषण गोयल चुनाव लड़ेंगे। डिग्री कॉलेज की 8 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के लिए: नरेंद्र कुमार जिंदल, विनोद कुमार गुप्ता, चेतन प्रकाश अग्रवाल उस्ताद, प्रोफेसर आरडी शर्मा, जय भगवान गौतम, अमित रस्तोगी, सुशांत बंसल, प्रदीप कुमार गोयल तथा इंटर कॉलेज की पांच सदस्यों वाली प्रबंध समिति के लिए विशाल गुप्ता, विनय केदार, सुशील कुमार मित्तल, विजय गोयल बूरा वाले, राजीव कुमार गोयल (स्टेट बैंक वाले) उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

