मिलावट खोरी के विरुद्ध चलेगा अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली पर्व पर खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग मिलावटखोरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाएगा। जनपद भर के लिए टीमें गठित कर दी गई है। यह अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जाएगा।
होली पर्व पर रंगीन खाद्य पदार्थों, तेल, भांग पापड़, नमकीन, खोया, दूध, पनीर आदि की मांग बढ़ जाती है और मिलावटखोर मांग का लाभ उठाने से नहीं चूकते है। घटिया खाद्य पदार्थ गली-मौहल्लों तथा पिछड़े इलाकों तथा ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर बिक रहे है।
हापुड़ जनपद में सिंथेटिक दूध, खोया व पनीर, घटिया खाद्य तेलों में तैयार नमकीन, घटिया बेसन, रंगीन कचरी, नमकीन मिक्चर आदि डिमांड बढ़ने से मिलावट खोर सक्रिय हो उठते है। सूत्र बताते है कि खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावट खोरों को चिन्हित कर लिया है और छापामार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हापुड़ में नकली चाप व सोयाबीन का धंधा भी तेजी से पनप रहा है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

