सिंथेटिक दूध के विरुद्ध अभियान चलेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सिंथेटिक दूध की बिक्री जोरों पर है। इस दूध के विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। प्रदेश भर से सिंथेटिक दूध की बिक्री की खबरें शासन तक पहुंच रही है जिस पर शासन ने सिंथेटिक दूध विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान छेड़ने की घोषणा की है। लखनऊ दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश में सिंथेटिक दूध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दुग्ध उत्पादन के साथ ही पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त दूध आम जनता को उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। इसलिए सिंथेटिक दूध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दूध की जांच विभाग द्वारा कराने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।