Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन की हुआ रवाना

लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन की हुआ रवाना










लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन की हुआ रवाना
हापुड,वि.(ehapurnews.com):आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जन जन तक व्यापक प्रचार प्रसार हेतु भेजे गए वाहन को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ रविंद्र कुमार प्रथम एवं परिवार न्यायालय के माननीय प्रधान न्यायाधीश अमित पाल सिंह द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी से रवानगी कर जिला हापुर नगर एवं तहसील धौलाना एवं पिलखुवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय/अपर जनपद न्यायाधीश, हापुड़ डॉक्टर रीमा बंसल एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ प्रीति मोगा द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला जज (एमपी/एमएलए) हापुड़ कमलेश कुमार, अपर जिला जज हापुर मृदुल दुबे, अपर जिला जज (एससी/एसटी) हापुड़ उमाकांत जिंदल, अपर जिला जज (पोक्सो-1), हापुड़ श्वेता दीक्षित, अपर जिला जज (एफटीसी-1), राखी चौहान, अपर जिला जज (एफटीसी-2) छाया शर्मा एवं समस्त अन्य न्यायिक अधिकारीगण, समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य उपस्थित थे। आज का प्रचार प्रसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विद्वान अधिवक्ता विशाल अग्रवाल एवं प्रवक्ता इंदु भूषण द्वारा किया गया। इस प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से हापुड़ जनपद के शहरी एवं तहसील धौलाना एवं तहसील पिलखुवा में पंपलेट के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी और उन्हें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को समझौते के आधार पर निस्तारित कराने हेतु जागरूक किया गया।

50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!