अतरपुरा चौपला पर अवैध होल्डिंग्स के खिलाफ चला अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की टीम ने बुधवार को भी अवैध होल्डिंग्स के खिलाफ अभियान जारी रखा। राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार सिंह टीम के साथ हापुड़ के अतरपुरा चौपला पहुंचे जहां उन्होंने अवैध होल्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की और अवैध होल्डिंग्स टांगने वालों को चेतावनी की भविष्य में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अवैध होल्डिंग्स की वजह से जहां हादसों का खतरा मंडराता रहता है तो वहीं राजस्व को भी चूना लग रहा है। ऐसे में राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने बुधवार को भी हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर अवैध होल्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया और कार्रवाई की।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
