हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 26 तारीख से अभियान चलाया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन का कहना है कि 26 मार्च से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। 10 दिवसीय इस अभियान के अंतर्गत सड़कों पर चल रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान हाईवे पर बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। बता दें कि 26 मार्च में अभी कुछ दिन बाकी है। ऐसे में सड़कों पर लगातार ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं जिन पर अधिकारी शिकंजा कसने से हिचक रहे हैं।