VIDEO: झोलाछाप के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: सीएमओ

0
137
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि पिछले एक महीने में 20 झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं जहां संतोषजनक जवाब न मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ में बिना पंजीकरण के चल रहे चार अस्पताल के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी का कहना है कि शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग संबंधित चिकित्सक को नोटिस जारी करता है जहां डिग्री और रजिस्ट्रेशन न होने पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है। सीएमओ ने चेतावनी दी कि झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ जनपद में अभियान जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग हापुड़ ने पिछले एक महीने में 20 झोलाछापों के खिलाफ नोटिस जारी कर पांच झोलाछाप के क्लिनिको को सील किया है जबकि गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ में बिना पंजीकरण के चल रहे चार चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।