हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा के पास अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। विभाग ने अवैध रुप से लकड़ी रखने वालों पर वन विभाग ने शिकंजा कसा और उन्हें चेतावनी दी। इस दौरान भारी संख्या में लकड़ी और तराजू बरामद किए गए। वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार, चौकी प्रभारी अरूण कुमार गौरव ने अन्यकर्मियों के साथ अभियान चलाया।
शमशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को अतिक्रमण के चलत काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों ने वन विभाग की भूमि पर जगह-जगह कब्जा किया हुआ है जिसके खिलाफ बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया और चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा न करें।
फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000
