बिजली चोरों के विरुच्छ अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत वितरण कंपनियां (डिस्काम) अब महाभियान चलाएंगी। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि महाभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और एक-एक बकायेदार से विद्युत राजस्व वसूला जाए। मंगलवार को शक्ति भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्ष ने सभी डिस्कामों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बिजली का बिल वसूलने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि बिजली के बिलों की वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जितनी बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही है, उतना बिल भी वसूला जाना चाहिए।