हापुड, सीमन /सुरेश जैन (Ehapurnews.com):हापुड़ की एक पिछड़ी बस्ती महेशपुरी में चल रहे शिव बाल मंदिर के जूनियर हाईस्कूल के बच्चों के बीच कराई गई हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा आज विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजिक कर की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रतिष्ठित शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा योगेश कुमार गोयल रहे। अतिथि के रूप में मुकेश कुमार तोषनीवाल की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह चौहान ने अतिथियों को पुष्प माला पहना कर किया।
अपने संबोधन में मुकेश कुमार तोषनीवाल ने बच्चों को लेख में सुंदरता और स्पष्टता का महत्व बताया। डॉ योगेश कुमार गोयल ने बताया कि बच्चों को अपने जीवन में सफल होने के लिए नियमितता क्यों आवश्यक है। आपने बताया कि बच्चों को दांतों की एवं शरीर की साफ सफाई प्रतिदिन करनी चाहिए। अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए एवं मोबाइल के प्रयोग से बचना चाहिए।
इसके पश्चात मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई।कक्षा छह में प्रथम चेतना, द्वितीय हर्षित एवं तृतीय नैना सैनी रही। कक्षा सात में प्रथम नव्या शर्मा, द्वितीय मोहिनी कश्यप व आदित्य गौतम एवं तृतीय रिया व मनीष कुमार रहे। वहीं कक्षा आठ में क्रमशः रिया सैनी , अनुष्का सैनी एवं प्रतीक सिंह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता बच्चों को मुकेश कुमार तोषनीवाल की उपस्थिति में स्व० प्रोफेसर डॉ०ओम प्रकाश तोषनीवाल की स्मृति में डॉ योगेश कुमार गोयल के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए ।
अंत में विद्यालय प्रबंधक द्वारा विद्यालय में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष कुमारी , तुषार सैनी, विनायक शर्मा, मनीषा सैनी एवं नंदिनी भी उपस्थित रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214